Gadgets
iPhone 16 vs iPhone 15
: कौन सा iPhone खरीदें और क्यों?
By Pannelal Gupta
Sept. 13, 2024
Apple iphone का क्रेज दुनिया भर में कई सालों से बना हुआ है। एपल ने अब iPhone 16 सीरीज लॉन्च कर दी है
आप भी लेना चाहते हैं iphone तो जान लीजिए क्या है दोनों में अंतर?
iphone 15 के शुरुआती मॉडल की कीमत 69,900, जबकि iphone 16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपए रखी गई है
iphone 15 के बेस मॉडल में 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले, इसमें 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 1000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है
जबकि, iphone 16 में 6.1 इंच की OLED स्क्रीन के साथ 2000 हजार की पीक ब्राइटनेस दी है
iphone-15 का कुल वजन 171 ग्राम है। साथ ही इसमें HDR 10 और HDR 10+ का सपोर्ट भी है
iphone 16 में एपल ने एचडीआर 10 और HDR 10 प्लस का सपोर्ट दिया है। इसके साथ ही स्क्रीन प्रोटेक्शन की सुविधा भी मिलती है
iphone 15 के बेस मॉडल में ए16 बायोनिक चिप के साथ ही 5 कोर GPU भी दिया गया है
iphone 16 के प्री-ऑर्डर 13 सितंबर से शुरू होंगे और 20 सितंबर से यह मार्केट में मिलने लगेगा
Next Story
Infinix Zero 40 5G
बेहतरीन फीचर के साथ जल्द होगा लॉन्च