Gadgets

iPhone 16 की कीमत में 25000 तक की गिरावट

By Khushi Srivastava

Sept 13, 2024

Apple ने हाल ही में iPhone 16 Series लॉन्च की है, जिसमें चार मॉडल हैं

Source: Pinterest

भारत में iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपये, iPhone 16 Plus की 89,900 रुपये, iPhone 16 Pro की 1,19,900 रुपये, और iPhone 16 Pro Max की 1,44,900रुपये है

Apple एक खास डिस्काउंट ऑफर दे रहा है, जिससे आप फोन को सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं

ट्रेड-इन (एक्सचेंज) ऑफर के तहत आप नए मॉडल पर 67,500 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं

iPhone 16 (128GB) की कीमत 79,900रुपये है, लेकिन एक्सचेंज ऑफर के तहत कम दाम में मिल सकता है

पुराने iPhone 14 को एक्सचेंज करने पर iPhone 16 पर 25,000 रुपये की छूट मिलेगी, जिससे कीमत 54,900 रुपये हो जाएगी

iPhone 16 और 16 Plus में 6.1 इंच और 6.7 इंच OLED डिस्प्ले हैं, जबकि Pro मॉडल्स में 6.3 इंच और 6.9 इंच डिस्प्ले हैं।

सभी मॉडल्स में A18 बायोनिक या A18 प्रो चिप है और Pro मॉडल्स में 48MP का रियर कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा है