Gadgets
iPhone 16
या फिर
Google Pixel 9
, दोनों में कौन-सा
बेहतर
?
By Simran Sachdeva
September 10, 2024
एप्पल ने अपने लेटेस्ट सीरीज़ iPhone 16 को लॉन्च कर दिया है
Source: Google images
iPhone 16 को नए कलर अल्ट्रामरीन, टील, और पिंक रंग में लॉन्च किया गया है
इसके साथ ही इसमें 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइनेटस दी गई है
जिससे तेज धूप में भी स्क्रीन पर कंटेंट देखने में मदद मिलेगी
कीमत की बात करें तो, भारत में iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होगी
वहीं, गूगल ने भी हाल ही में फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Google Pixel 9 लॉन्च की थी
जिसमें आपको 6.9-इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 1080 x 2424 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 2700 निट्स है
भारत में Google Pixel 9 की कीमत 79,999 रुपये से शुरू होती हैं
इस
फल
के सेवन से आपकी
सेहत
को मिलेंगे फायदे ही
फायदे
Read next