Tech

37,500 रुपये में मिल रहा iPhone 16

By Ritika

Oct 06, 2024

iPhone 16 सीरीज को लेकर लोगों के बीच काफी क्रेज देखा जा रहा है। लेकिन इसकी महंगी कीमत लोगों को इसे खरीदने के लिए थोड़ा रुकने का इंतजार करने को कह रही है

Source-Pexels Source-Google Images

लेकिन अब आपको इंतजार करने की जरूरत नहीं है क्योंकि फेस्टिव सीजन में iPhone 16 पर आपको भारी डिस्काउंट मिल रहा है

iPhone 16 के 128GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये, 256GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये है

Flipkart Big Billion Days Sale में iPhone 16 पर हजारों रुपये बच सकते हैं

iPhone 16 को खरीदते समय पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 42 हजार 400 रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं

लेकिन ध्यान रखें कि पूरी एक्सचेंज वैल्यू केवल हाई-एंड उर्फ फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को मिलती है। एक्सचेंज वैल्यू फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी

अगर आपको पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है तो 128 जीबी वेरिएंट आपको 37 हजार 500 रुपये (79,900 रुपये (फोन की कीमत) - 42400 रुपये (फुल एक्सचेंज वैल्यू) = 37,500 रुपये (पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने के बाद) का मिल जाएगा

बता दें कि iPhone 16 में Apple Intelligence Features का सपोर्ट मिल रहा है