Gadget

30 हजार रुपये सस्ता मिल रहा iPhone 15 Pro Max

By Ritika

Sep 05, 2024

9 सितंबर को एप्पल का आईफोन 16 लॉन्च हो रहा है। सभी एप्पल लवर्स इसे देखने और खरीदने के लिए बेताब हैं

Source-Google Images

वहीं, कुछ लोग इसका बेसब्री के साथ इसलिए इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इससे iPhone की पहले की सीरीज का प्राइस कम हो जाएगा

बता दें कि iPhone 15 Pro Max (256GB) पर डिस्काउंट मिल रहा है। ये फोन Reliance Digital पर 1,37,990 रुपय में लिस्ट है, जबकि ये 1,59,900 में लॉन्च हुआ था

Amex क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर आपको 12.5% डिस्काउंट (15000 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 1,22, 990 रुपये हो जाएगी

iPhone 15 Pro Max में 6.7 इंच की Super Retina XDR ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1290X2796 पिक्सल है

iPhone 15 Pro Max के रियर में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है

iPhone 15 Pro Max ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में आईओएस 17 पर काम करता है

iPhone 15 Pro Max में हैक्सा कोर Apple  A17 Pro चिप दी गई है