Tech

आंखों से चलेगा अब iPhone? जान लें ये कमाल का फीचर

By Ritikia

Sep 19, 2024

एप्पल यूजर्स अब अपने फोन को आंखों से कंट्रोल कर सकते हैं। नई iOS 18 अपडेट के साथ ये फीचर आपको मिल गया है

Source-Google Images

इसकी मदद से आप अपना पूरी फोन टच किए बिना आंखों से चला सकते हैं। चलिए जानते हैं कि आईफोन को आंखों के इशारों पर चलाने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा

बता दें कि इस फीचर को चलने के लिए हार्डवेयर की जरूरत नहीं पड़ती है, ये फीचर फेस आईडी कैमरा फीचर के साथ काम करता है। इसे यूज करने के लिए ये करें

फेस आईडी कै कैमरा लेंस क्लीन रखें। आप जहां पर बैठकर सेटअप कर रहे हैं उस कमरे में लाइटिंग अच्छी होनी चाहिए। इससे कैमरा आपकी आंखों के मूवमेंट को सही से ट्रैक कर सकेगा

इस फीचर को एक्टिव करने लिए अपने iPhone या iPad की सेटिंग्स में जाएं। फिर Accessibility सेक्शन में जाएं। आप सर्चबार में डायरेक्ट Eye Tracking लिख कर भी सर्च कर सकते हैं

Accessibility सेक्शन में आपको फिजिकल एंड मोटर सेक्शन में आई ट्रैकिंग फीचर शो होगा, इस पर क्लिक करने के बाद इसे इनेबल कर दें

अब स्क्रीन पर आ रहे इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें, आपकी स्क्रीन पर एक कलरफुल डॉट शो होगा ये डॉट जैसे-जैसे मूव करेगा आपको अपनी आखों को भी सेम डायरेक्शन में मूव करना होगा

इसके बाद आप आई ट्रैकिंग फीचर को यूज कर सकेंगे। आप आई ट्रैकिंग फीचर्स एक्टिव होने पर भी टच का इस्तेमाल कर सकते हैं। बाद में इसे नॉर्मल मोड पर भी कर सकते हैं

आईओएस 18 अपडेट के बाद आपको फोन में एक ऐप शो होगा जिसमें चाबियां बनी होगी। इस ऐप पर आप सभी पासवर्ड, वेरिफिकेशन कोड और प्राइवेसी अलर्ट को एक जगह कलेक्ट कर सकते हैं