By Ritika
July 29, 2024
हर साल 29 जुलाई को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य बाघों के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना है
Source-Pexels
बाघ रात के समय भी देख सकते हैं। बाघ की आंख में रेटिन के पीछे टेपेटे ल्यूसिडम नाम की एक खास संरचना होती है, जिस कारण बाघ रात में भी देख सकते हैं
बाघ की नजर इंसानों से 6 गुना तेज होती है। रात में बाघ की आंखों का रंग उसकी आंखों पर पड़ने वाली रोशनी के रिफ्लेक्शन एंगल के हिसाब से दिखाई देता है
बाघ का कान पर एक सफेद स्पॉट होता है, जो किसी रडार डिश की तरह घूम सकता है
जब बाघिन को खतरा महसूस होता है तो वह कान बंद कर लेती है और उसके बच्चे संकेत समझकर छुप जाते हैं
एक युवा बाघ 65 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकता है। वहीं, अगर एक बाघ भरपेट खाना खा ले तो वह 30 घंटों तक सो सकता है
बाघ शेर की तरह सोशल एनिमल नहीं है। बाघ अपनी टेरिटरी बानकर अकेले रहता है
बाघ या बाघिन के इलाके में कोई दूसरा बाघ या बाघिन नहीं आ सकते हैं और अगर ऐसा हो तो दोनों के बीच लड़ाई होती है
बताया जाता है कि बाघिन अपने बच्चे बाघ से बचाकर पालती है क्योंकि बाघ मेल शावक को मारने की कोशिश करता है ताकि बड़े होकर व उसकी टेरिटरी न ले लें