By Ritika
Aug 18, 2024
इंटरनेशनल डिलीवरी एप्रिसिएशन डे हर साल 18 अगस्त को मनाया जाता है। यह खास दिन उन लोगों को धन्यवाद देने का अवसर है जो तपती गर्मी, बारिश और कड़ाके की ठंड में भी ड्राइव करके हम तक पहुंचते हैं
Source-Pexels
डिलीवरी ड्राइवर्स की कहानी आज की नहीं बल्कि पहले की भी है। लेकिन उस समय डाकिया थे जो हमारा संदेश, खत एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंचाया करते थे
कहा जा सकता है कि अवधारणा नई नहीं है, बस तकनीक के कारण थोड़ा सा बदलाव हो गया है। 1800 के दशक के मध्य में दो साइकिलों के आविष्कार के तुरंत बाद ये संदेशवाहक दिखाई देने लगे थे
अब इस अवधारणा का विकास हुआ है। आज के डिलीवरी राइडर्स के पास विशेष, इंसुलेटेड पैक होते हैं जिन्हें वे अपनी पीठ पर रख सकते हैं ताकि वे डिलीवरी के लिए एक बार में कई ऑर्डर्स पूरे कर सकें
बता दें कि दशकों से अपने ग्राहकों का सामान पहुंचाने वाले इन डिलीवरी ड्राइवर्स के लिए बड़ा आयोजन 2023 में हुआ। जहां डिलिवरी ड्राइवर्स को थैंक्यू करने के 18 अगस्त का दिन चुना गया
बता दें कि अंक “818” एक साइकिल सवार की छवि जैसा दिखता है जिसके ऊपर एक बैग रखा हुआ है
साथ ही, अंक “8” का उच्चारण अंग्रेजी के 'ईट' यानी खाना खाने जैसा साउंड करता है। इसलिए 18/8 की तारीख सेलिब्रेट करने के लिए चुनी गई