By Ritika
Aug 08, 2024
Source-Pexels
रैगडॉल बिल्ली रैगडॉल बिल्ली अपने स्नेही व्यवहार के साथ-साथ अपनी खूबसूरत नीली आंखों और हल्के लंबे बालों वाली त्वचा के लिए जानी जाती है
रैगडॉल की तुलना अपने मालिक के पीछे चलने और इंसानों के साथ प्यार से रहने के कारण कुत्तों से भी की जाती है। अन्य कुत्तों के साथ भी इनकी बॉन्डिंग अच्छी रहती है
मेन कून मेन कून न सिर्फ सबसे शानदार पेट कैट की नस्लों में से एक है, बल्कि यह सोशल होने के मामलों में भी काफी आगे है
इनक्यूसिटिव एबिसिनियन एबिसिनियन अपने जिज्ञासु होने के लिए जानी जाती हैं। साथ ही इन्हें अपने आसपास की जगहों का पता लगाना और मजेदार एक्टिविटी करना भी बहुत पसंद है। ये काफी मिलनसार स्वभाव की होती है
बर्मीज लोगों के साथ घुलने-मिलने की वजह से कई बार बर्मीज बिल्लियों को कुत्तों से कंपेयर किया जाता है। उन्हें परिवार के साथ समय बिताना पसंद है
बर्मीज बिल्ली का चीजों को अपनाने की उनकी आदत और कुत्तों व अन्य पालतू जानवरों के साथ घुलने-मिलने का नेचर होता है