Cricket 

रिंकू सिंह के 'God's Plan' टैटू के पीछे की दिलचस्प कहानी 

By Darshna 

Oct 7, 2024 

पिछले साल एक IPL मैच के अंत में पांच छक्के लगा कर  रिंकू ने रचा था इतिहास 

उस मैच के बाद क्रिकेट जगत में रिंकू ने अलग पहचान बना ली है 

हाल ही में रिंकू सिंह ने अपने 'God's Plan' टैटू के पीछे की कहानी का खुलासा किया है 

रिंकू ने BCCI द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा की हर कोई जानता है मेरे पास एक मशहूर स्टेटमेंट है 'God's Plan' 

रिंकू ने इसी स्टेटमेंट के आधार पर कुछ हफ्तों पहले ये टैटू बनवाया 

इस टैटू का मुख्य पहलु रिंकू द्वारा IPL में लगाए गए 5 छक्कों का प्रतिक है

"मैं दो कवर पर, एक लॉन्ग-ऑन, लॉन्ग ऑफ और एक डीप फाइन लेग पर लगाया था , इसने मेरी ज़िंदगी बदल दी और लोग मुझे जानने लगे" रिंकू ने कहा 

रिंकू ने 2023 में आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम में अपना डेब्यू किया 

तब से रिंकू सिंह भारत के लिए एक फिनिशर के रूप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है