By Ritika
Aug 06, 2024
बिल्लियां अपनी लंबाई से 6 गुना ज्यादा उंचाई तक जंप कर सकती हैं। ऐसा बिल्लियों के पैरों की मजबूत मसल्स की वजह से होता है
Source-Pexels
बिल्लियां हर दिन 13 से 16 घंटों तक सोती हैं। ये उनकी जिंदगी का लगभग 70 फीसदी समय है
बिल्ली की जिंदगी का एक साल इंसानों की जिंदगी के 15 सालों के बराबर है
बिल्लियों की कुल 18 उंगलियां होती हैं। उनके आगे के पंजों में 5-5 और पीछे के पंजों में 4-4 उंगलियां देखी जाती हैं
सबसे उम्रदराज बिल्ली 38 साल की थी
इन्सानों की तुलना में बिल्लियों की सूंघने की शक्ति चौदह गुना ज्यादा होती है