Bollywood

आशा भोसले से जुड़ी दिलचस्प बातें

By Ritika

Sep 08, 2024

गायिका आशा भोसले का जन्म 1933 में महाराष्ट्र के सांगली में हुआ था। आज गायिका अपना 91 वां जन्मदिन मना रही है। ऐसे में आइए उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं

Source-Google Images

आशा भोसले महान सिंगर लता मंगेशकर की छोटी बहन है। आशा भोसले के नाम सबसे ज्यादा गाना गाने का गिनीज वर्लड रिकॉर्ड है

साल 1948 में आशा भोसले ने अपना पहला हिंदी गाना चुनिरया फिल्म में 'सावन आया' गाया था। आशा जी ने 1 हजार से ज्यादा फिल्मों में गाने गाए हैं

आशा जी ने 16 साल की उम्र में ही लता मंगेशकर के पर्सनल सेक्रेटरी गणपत राव से शादी कर ली थी। पूरा परिवार इसके खिलाफ था

इस शादी के कारण दोनों बहनों के रिश्तों में भी दरार आ गई थी। सालों तक दोनों बहनों ने आपस में बात नहीं की थी

आशा भोसले ने दूसरी शादी संगीतकार राहुल देव बर्मन से की थी। आशा की बेटी वर्षा ने सुसाइड कर लिया था

आशा भोसले को ग्रेमी अवॉर्ड के लिए नोमिनेट किया गया था। आशा भोसले ने 7 बार फिल्मफेयर जीता था

आशा जी एक अच्छी एक्टर भी है। उन्होंने 2013 में आई फिल्म 'माई' में आशा ताई की किरदार निभाया था

आशा ताई ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर सिंगिंग में उनका करियर उड़ान नहीं भरता तो वह एक कुक बन जातीं