Viral
इंफ्लुएंसर
ने बेघर
महिला
को
गिफ्ट
किया
अपार्टमेंट
By Simran Sachdeva
July 23, 2024
आजकल शायद ही किसी मौड़ पर इंसानियत देखने को मिलती है
लेकिन इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रही है जो आपके दिल को छू जाएगी
वीडियो में एक बेघर महिला रोने लगती है जब उसे एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपना अपार्टमेंट गिफ्ट करता है
ये इन्फ्लुएंसर अमेरिका के फैशन डिजाइनर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर यशायाह गरजा है
Source : @isaiahgarza
बेघर महिला 10 साल से सड़क पर ही रह रही थी. जब उसे इस बारे में पता चला तो उनकी आंखों से आंसू छलकने लगे
वीडियो में महिला को उसके नए घर ले जाते हुए भी दिखाया गया. घर में टीवी-बेड और सोफा के अलावा कई सुविधाएं उपलब्ध है
ये वीडियो इंस्टाग्राम पर @isaiahgarza ने शेयर किया है। 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है
Read next
घर
पर ऐसे
बनाएं
मूंग दाल हलवा