BOLLYWOOD
Indo-Western Outfit:
न्यू लुक के लिए ट्राई करें ये इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स, देखें लेटेस्ट डिजाइंस
By PRIYA MISHRA
OCT 13, 2024
न्यू लुक के लिए आप इस तरह के इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स स्टाइल कर सकती है और इस तरह की ड्रेस में आप काफी खूबसूरत भी नजर आएंगी
आजकल ट्रेडिशनल आउटफिट्स में खूबसूरत पेस्टल रंगों के साथ छोटे और बड़े फ्लोरल प्रिंट का फैशन काफी हिट नजर आ रहा है
इस ट्रेडिशनल लुक में अदिति ने काफी खूबसूरत पिस्ता ग्रीन कलर के लॉन्ग अनारकली सूट को मैचिंग प्रिंटेड प्लाजो बॉटम के साथ पेयर किया है
आलिया भट्ट इस ट्रेडिशनल सूट लुक में काफी खूबसूरत रानी कलर का खास स्ट्रेट कट लहरिया प्र
िंटेड कुर्ता बॉटम के साथ वियर किया है
वाइब्रेट और स्टाइलिश ट्राई करना चाहती हैं,तो आलिया भट्ट का ये लुक एकदम परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है
इंटरनेट सेंसेशन तृप्ति डिमरी आजकल अपने खूबसूरत लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें बटोरती नजर आती हैं
इस लुक में तृप्ति डिमरी ने व्हाइट कॉटन अनारकली सूट को मैचिंग चूड़ीदार के साथ स्टाइल किया है
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं है
इस लुक में मीरा ने काफी खूबसूरत लाल रंग के पेप्लम स्टाइल आउटफिट को अ
पनी वेडिंग ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया है
इस लुक में रश्मिका मंदाना ने काफी खूबसूरत बेबी पिंक रंग के ट्रेडिशनल बनारसी आउटफिट को बड़ी खूबसूरती से स्टाइल
किया है
Sara Ali Khan Outfits: ये हैं सारा अली खान के बेस्ट 7 ट्रेडिशनल लुक्स, सीखें इनसे अदाएं
NEXT STORY