Viral

Indigo ने अपने यात्री से वसूली क्यूट फीस, सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस

By Simran Sachdeva

August 21, 2024

भारत में बड़ी संख्या में लोग रोजाना फ्लाइट से सफर करते हैं

Image Source : Pexels

जिनमें काफी लोग विदेशों का सफर करते हैं. तो वहीं, बहुत से लोग देश के अलग-अलग शहरों की यात्रा करते हैं

लेकिन इन दिनों एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है, जो एडवोकेट श्रेयांश सिंह के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है

इस पोस्ट ने इंडिगो एयरलाइंस की ओर से लगाए गए अतिरिक्त शुल्क "क्यूट फीस" के विषय पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है

श्रेयांश सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'प्रिय इंडिगो, यह 'क्यूट फीस' क्या है? क्या आप यूजर्स से क्यूट होने के लिए शुल्क लेते हैं? या आप इसलिए शुल्क लेते हैं क्योंकि आपको लगता है कि आपके विमान क्यूट हैं?'...

जिस पर इंडिगो एयरलाइंस ने जवाब देते हुए लिखा,'हम आपको जानकारी देना चाहते हैं कि CUTE का मतलब कॉमन यूजर टर्मिनल इक्विपमेंट चार्ज है'

आगे लिखा, 'यह एक राशि है, जो मेटल डिटेक्टिंग मशीनों, एस्केलेटर और एयरपोर्ट पर अन्य उपकरणों के इस्तेमाल पर ली जाती है' 

बता दें कि इस पोस्ट पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए