Cricket
एक दशक में भारत का सर्वाधिक टेस्ट औसत वाले बल्लेबाज
(न्यूनतम 1000 रन)
By Ravi Kumar
SEP 11, 2024
इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाज का एक गोल्डन पीरियड देखा जाता है।
जहां वो उस साल कुछ ऐसा कर जाता है जो क्रिकेट हिस्ट्री में पहले कभी भी नहीं हुआ होता
उस टाइम गेंदबाज जहां अपने करियर की बेस्ट बोलिंग फॉर्म में होता है और वो बड़े से बड़े बल्लेबाजों का शिकार कर लेता है।
वहीं बल्लेबाज अपने बेस्ट फॉर्म में साल का बेस्ट बल्लेबाज बनकर उभरता है
आज आप जानिये एक दशक में भारत का सर्वाधिक टेस्ट औसत वाले बल्लेबाज (न्यूनतम 1000 रन)
55.0 - विराट कोहली (2010)
55.4 - राहुल द्रविड़ (2000)
55.9 - सुनील गावस्कर (1970)
56.7 - गौतम गंभीर (2000)
58.0 - सचिन तेंदुलकर (1990 के दशक)
68.5 - यशस्वी जयसवाल (2020)
Next Story
इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज