Social

Independence Day 2024: क्यों आधी रात को ही मिली थी आजादी?

By Ritika

Aug 15, 2024

हम सभी जानते हैं कि भारत को आजादी 14 अगस्त, 1947 को आधी रात में मिली थी

Source-Google Images

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हमारे देश को आधी रात में ही आजादी क्यों मिली थी, सुबह के समय या शाम में क्यों नहीं?

बता दें कि 14 और 15 अगस्त की दरम्यानी रात को भारत का बंटबारा होना था

क्योंकि नेताओं और अंग्रेजी हूकुमत को डर था कि अगर दिन में भारत-पाकिस्तान का बंटवारा होता है ति इससे दंगे भड़क सकते हैं

इस कारण कानून व्यवस्था को कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता। इस वजह से आजादी के लिए आधी रात का ही समय चुना गया

आधी रात 12 बजे कार्यक्रम करने के पीछे यह तर्क था कि 12 बजे के बाद अंग्रेजों के लिए 15 अगस्त की तारीख शुरु हो जाएगी

वहीं भारत में लोग हिंदू कैलेंडर मानते हैं जिसमें तिथि सूर्योदय के बाद ही बदलती है

आजादी के लिए 15 अगस्त 1947 का दिन तय हुआ था लेकिन भारत के राष्ट्रवादी नेता ज्योतिष में गहरा विश्वास रखते थे

वह मानते थे कि 15 अगस्त का दिन अशुभ है। इस कारण 14 अगस्त की रात 12 बजे जवाहरलाल नेहरू ने पीएम पद की शपथ ली थी

आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने अपने शपथ लेने के बाद अपने पहले भाषण में कहा था, "आज हमारी प्रतिज्ञा पूरी हो रही है। आज जब दुनिया सो रही होगी, भारत जागेगा और जागते ही आजाद हो जाएगा"