By Ritika
Aug 14, 2024
Source-Pexels
झंडे को उल्टा भी प्रदर्शित न करें और किसी भी व्यक्ति या वस्तु को सलामी देने के लिए झंडे को नहीं डुबाना चाहिए
किसी अन्य देश के झंडे को तिरंगे से ऊंचा या उससे ऊपर या उसके अलग-बगल नहीं लगाया जाना चाहिए
झंडे का इस्तेमाल किसी भी तरह की सजावट के लिए नहीं किया जाना चाहिए और तिरंगे को जमीन, फर्श या पानी में छूने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए
झंडे पर कुछ भी नहीं लिखा जाना चाहिए। इसका इस्तेमाल किसी भी वाहन के किनारे, पीछे या छत को ढकने के लिए नहीं किया जाता
जब तिरंगे को दीवार पर लगाएं तो केसरिया पट्टी को सबसे ऊपर रखें