Lifestyle

Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐसे करें तिरंगा लुक क्रिएट

By Ritika

Aug 14, 2024

स्वतंत्रता दिवस का दिन हर देशवासी के लिए खास होता है, इसलिए इस खास दिन को बहुत उत्साह के साथ सेलिब्रेट किया जाता है

Source-Google Images

स्कूल, ऑफिस और सोसाइटी हर जगह पर आजादी का जश्न मनाया जाता है। ऐसे में इस मौके पर खास दिखने के लिए आपको ये टिप्स जरूर अपनानी चाहिए

ट्राई कलर आउटफिट स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर आप ट्राई कलर आउटफिट पहन सकते हैं। सफेद सलवार या फिर अनारकली सूट के साथ ट्राई कलर दुपट्टा आप कैरी कर सकती है

इसके अलावा बाजार में ट्राई कलर में टी शर्ट, सूट और साड़ियां आराम से मिल जाती हैं। वहीं लड़के ऑरेंज या हरे रंग का कुर्ता और सफेद पजामा वियर कर सकते हैं

ट्राई कलर एक्सेसरीज आप सिंपल या प्लेन ड्रेस के साथ ट्राई कलर एक्सेसरीज कैरी कर सकती हैं। वहीं लड़के अपने आउटफिट के साथ ट्राई कलर में ब्रेसलेट ट्राई कर सकते हैं

टी शर्ट बाजार में देशभक्ति के स्लोगन वाले टी शर्ट उपल्बध होती है। ये बच्चों से लेकर बड़े सभी उम्र के व्यक्ति के लिए मिल जाएगी

मेकअप महिलाएं अपने मेकअप को ट्राई कलर लूक दे सकती हैं। आप मेकअप में आईशैडो को ट्राई कलर लुक दे सकती हैं। या फिर नाखूनों पर तिरंगे कलर की नेट पेंट लगा सकती हैं 

नेहरू जैकेट करें ट्राई अगर आपका किसी इवेंट में जाने का प्लान हैं तो महिला और पुरुष दोनों ही नेहरू जैकेट पहन कर सकते हैं। साथ ही इस जैकेट के ऊपर फ्लैग बैच लगा सकते हैं