Business

भारत में audio devices की बढ़ी डिमांड

By Saumya Singh 

Sep 17, 2024

Source : Google

भारत में बढ़ती अर्थव्यवस्था और बढ़ती आमदनी के कारण देश का ऑडियो मार्केट तेजी से विस्तार कर रहा है

भारतीय ऑडियो डिवाइस का ऑफलाइन रिटेल मार्केट अब 5,000 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है

एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक साल में ऑडियो डिवाइस की वॉल्यूम में 61 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है

जुलाई 2023 से जून 2024 की अवधि में छोटे शहरों और कस्बों की हिस्सेदारी कुल बिक्री में 30 प्रतिशत तक पहुंच गई है

यह दर्शाता है कि छोटे शहरों और कस्बों में ऑडियो प्रोडक्ट्स की मांग में काफी वृद्धि हुई है

 होम ऑडियो सेगमेंट की वॉल्यूम में सालाना आधार पर 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, और इसकी वैल्यू 1,600 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है

वहीं, पर्सनल ऑडियो मार्केट की वैल्यू 3,400 करोड़ रुपये हो गई है

टेक और ड्यूरेबल्स के प्रमुख अनंत जैन ने कहा, होम और पर्सनल ऑडियो सॉल्यूशंस आज के समय में भारतीय उपभोक्ता की लाइफस्टाइल का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि नॉर्थ जोन में होम ऑडियो बिक्री की हिस्सेदारी 31 प्रतिशत है

वहीं, टियर 4 से 6 कस्बों में बिक्री की हिस्सेदारी 28 प्रतिशत से बढ़कर 32 प्रतिशत हो गई है

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।