Lifestyle

इन तरीकों से बढ़ाएं अपनी Communication Skills 

By Simran Sachdeva

September 3, 2024

कम्युनिकेशन स्किल्स बेहतर बनाने के लिए एक अच्छा श्रोता बनना बेहद जरुरी है

Source: Pexels

अपने व्यवहार और बॉडी लैंग्वेज को कभी भी ऑफेंसिव नहीं रखना चाहिए

इतनी ही नहीं आपको सभी के साथ एक जैसा व्यवहार करना चाहिए

बोलते वक्त फैक्ट्स का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है

कम्युनिकेशन के दौरान आप हमेशा पॉजिटिव रहें और स्माइल करते रहें

ज्यादा लंबे टेक्स्ट या ईमेल ना करें, क्योंकि ये सही तरीका नहीं है 

किसी को भी मेल या टेक्स्ट कर रहे हैं तो लिखने से पहले पढ़ जरूर लें

मेल या टेक्स्ट में किसी भी तरह की गलती जाती है, तो सामने वाले पर आपका इम्प्रेशन सही नहीं पड़ेगा