Technology
ऐसे बढ़ाएं
WiFi
की
Speed
By Simran Sachdeva
July 25, 2024
आज के डिजिटल दौर में इंटरनेट के बिना कोई काम नहीं हो पाता है
Source : Pexels
ऐसे में कभी-कभी ऐसा भी होता है जब हम इंटरनेट का इस्तेमाल इतना कर लेते हैं कि सारा मोबाइल डेटा खत्म हो जाता है
इसलिए लोग वाई-फाई लगवाते हैं जिससे फास्ट स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल किया जा सकें
लेकिन अगर वाई-फाई राउटर की स्पीड कम हो जाए, तो काफी काम रुक जाते हैं
ऐसे में अगर आपको भी अपनी वाईफाई स्पीड को बढ़ाना है तो इन टिप्स को अपनाएं
इंटरनेट की अच्छी स्पीड के लिए वाईफाई राउटर को हमेशा ऊपर की तरफ रखें
बेहतर स्पीड के लिए आपका डिवाइस राउटर की रेंज में ही होना चाहिए
यदि वाईफाई की स्पीड कम है तो एंटीना के कोण को एडजस्ट करके देखें
वाई-फाई का पासवर्ड मजबूत रखें ताकि कोई अनजान डिवाइस जुड़कर स्पीड को कम ना कर सके
Read next
पौधे
हो रहे
खराब
तो अपनाएं ये
तरीके