Tech & Auto
ऐसे
बढ़ाएं
अपने
स्मार्टफोन
की
स्पीड
By Simran Sachdeva
August 6, 2024
अक्सर लोगों को शिकायत रहती है कि उनका स्मार्टफोन पहले की तुलना में अब अच्छे से काम नहीं कर रहा है
Source: Pexels
ऐसे में अगर आपका भी स्मार्टफोन स्लो काम कर रहा है और आपको समझ नहीं आ रहा कि क्या करना चाहिए
तो हम आपको कुछ टिप्स के बारे में बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आपका फोन ठीक से काम करना शुरू कर देगा
जो एप्स आप इस्तेमाल नहीं करते, उन्हें सबसे पहले रिमूव कर दें
अगर आपके फोन की स्टोरेज फुल रहती है तो भी आपका फोन स्लो काम करेगा. ऐेसे में स्टोरेज खाली करें
अपने फोन में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें. स्पीड बढ़ाने के लिए इसे अपडेट करना जरुरी है
इसके अलावा, अपने स्मार्टफोन को Widgets से ना भरें. इसे Disable कर दें
फोन की स्पीड को बरकरार रखने के लिए नियमित तौर पर एप Cache को डिलीट करते रहें
Read next
आखिर
कितनी
देर में
पिघलता
है
सोना
?