Health

6 महीने बाद शिशु के खाने में शामिल करें ये चीजें

By Ritika

Aug 24, 2024

शिशु के खाने को लेकर उनके माता-पिता हमेशा चिंता में रहते हैं। उन्हें समझ नहीं आता है कि उन्हें कैसा खाना खिलाएं जो उन्हें पोषण दें

Source-Pexels

ऐसे में आइए एक्सरपर्ट से जानते हैं कि 6 महीने बाद बच्चों को क्या-क्या खिलाना चाहिए और कितनी मात्रा में ये देना चाहिए

डॉ. तरूण आनंद ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट एक वीडियो में बताया है कि 6 महीने के बाद बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास बेहतर बनाने के लिए उन्हें क्या खिलाना चाहिए

@drtarunanandpedia

6 से 10 महीने के शिशु को दिन में 2 बार खाना जरूर खिलाएं

10 से 12 महीने के शिशु को दिनभर में 3 बार खाना और 2 बार स्नैक्स जरूर खिलाएं

इसके अलावा, 12 महीने के बाद शिशु को रेगुलर दूध पिलाना शुरू करें

एक्सपर्ट के मुताबिक, 1 साल की उम्र के बाद बच्चों के मसूड़े मजबूत हो जाते हैं। उन्हें फिंगर फूड जरूर खिलाएं। फिंगर फूड खाने से बच्चा सही तरीके से खाने को चबाना सीखता है

6 महीने के बाद बच्चों की डाइट में बीन्स और दालों को शामिल करें। बीन्स में फॉलिक एसिड पाया जाता है, जिससे खून कम नहीं होता है। दाल खाने से बच्चों को प्रोटीन की पर्याप्त मात्रा में मिलेगी

6 महीने के बच्चे को पानी भी पिलाएं। ऐसा करने से बच्चे को डिहाइड्रेशन की समस्या नहीं होगी। हर बार खाना खिलाने के बाद बच्चे को 1 से 2 चम्मच पानी जरूर पिलाएं