By Ritika
Sep 10, 2024
आइसलैंड एक अनोखा और विशेष देश है। यहां सैकड़ों ट्रैवलर हर साल घूमने के लिए आते हैं। आइए इस देश की कुछ खासियतों के बारे में जानते हैं
ज्वालामुखी आइसलैंड में एक्टिव ज्वालामुखियों की संख्या बहुत अधिक है। यहां की ज्वालामुखीय गतिविधियां देश के भूगोल को आकार देती हैं
ग्लेशियर्स आइसलैंड में कई बड़े ग्लेशियर्स हैं, जैसे कि वात्नाजोकुल ग्लेशियर, ये यूरोप का सबसे बड़ा ग्लेशियर है
गर्म पानी का सोर्स आइसलैंड में कई नेचुरल हॉट स्प्रिंग्स और जियोथर्मल स्पा हैं, जैसे कि ब्लू लैगून
आर्कटिक सर्कल आइसलैंड का कुछ हिस्सा आर्कटिक सर्कल के अंदर आता है, जिससे यहां पर विशेष जलवायु और पर्यावरणीय परिस्थितियां होती हैं
सौरमंडल आइसलैंड में आप नॉर्दर्न लाइट्स (आर्कटिक लाइट्स) देखने का एक्सपीरियंस से सकते हैं, ये आर्कटिक क्षेत्रों के उत्तरी आकाश में चमकते हैं
शुद्ध वातावरण यहां की हवा और पानी की क्वालिटी बहुत अच्छी है, और नेचुरल ब्यूटी को प्रोटेक्ट करने के प्रयास किए जाते हैं
आइसलैंडिक भाषा आइसलैंडिक भाषा बहुत पुरानी है और इसका विकास वाइकिंग काल से हुआ है। यह आज भी लगभग उसी रूप में इस्तेमाल की जाती है