Technology

इस तरीके से WhatsApp पर मिल जाएगी बिजली मीटर की रीडिंग 

By Simran Sachdeva

October 2, 2024

अक्सर बिजली के बिल या फिर मीटर की रीडिंग ना मिले तो लोग चिंतित हो जाते हैं

Source: Pexels

ऐसे में अगर आप इससे जुड़ी सभी जानकारी वॉट्सऐप के जरिए लेना चाहते हैं 

तो आपको बस अपने फोन में एक नंबर सेव करके उस पर मैसेज सेंड करना होगा 

आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में

इसके लिए अपना वॉट्सऐप ओपन करें और न्यू चैट ओपन करके 8745999808 नंबर को पेस्ट कर दें

इसमें आपको नीचे BSES Yamuna Power Limited दिखाई देगा, जिस पर आपका मीटर है उस पर क्लिक करें और Hi का मैसेज सेंड करें

फिर भाषा सलेक्ट करें, लिस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें. मीटर की रीडिंग देखना चाहते हैं तो इसके लिए मीटर रीडिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें

इसके बाद 9 डिजिट का CA नंबर डालें, सीए नंबर डालने के बाद आपके बिजली मीटर की रीडिंग आपके सामने आ जाएगी