Viral

इस देश में पूर्व से नहीं पश्चिम से उगता है सूरज

By Ritika

Sep 30, 2024

प्रत्येक व्यक्ति ये जानता है कि सूरज पूर्व से उगता है और पश्चिम में शाम को डूबता है

Source-Pexels

दुनियाभर में भौगोलिक स्थिति के मुताबिक दिन और रात होता है

लगभग दुनियाभर के सभी देशों में ये ही घटना होती है

लेकिन आपको यकीन नहीं होगा ये जानकर कि दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां सूरज पूर्व से नहीं पश्चिम से निकलता है

आइए उस देश के राज के बारे में जानते हैं

बता दें कि अमेरिका के पास एक जगह है, जिसका नाम गुआम है

गुआम में सूरज पूर्व से नहीं बल्कि पश्चिम से निकलता है

गुआम, अमेरिका का वह पहला बिंदु है जहां सूरज उगता है