Viral
By Khushi Srivastava
Oct 08, 2024
कहते हैं कि "यूपी नहीं देखा, तो क्या देखा!"
Source: Pinterest
यहां घूमने के लिए बहुत सी खूबसूरत जगहें हैं
यूपी सिर्फ पर्यटन के लिए नहीं, बल्कि सस्ते और स्वादिष्ट खाने के लिए भी मशहूर है
आपको ठेलों से लेकर होटलों तक सस्ते दाम में खाना मिल जाएगा
आज हम आपको यूपी के एक शहर के बारे में बताते हैं, जहां 20 रुपये की थाली मिलती है
कानपुर में आपको 20 रुपये में सस्ती थालियां मिलती हैं
यहां कई ठेले और छोटे रेस्टोरेंट हैं, जहां भरपेट खाना इस दाम में मिलता है
कानपुर दुनिया के सबसे खुशहाल शहरों में शामिल है, और यहां के लोग अपने मिजाज के लिए जाने जाते हैं