Viral

Rajasthan में हैलो, नमस्ते नहीं... बल्कि बोला जाता है ये शब्द

By Simran Sachdeva

September 24, 2024

अक्सर जब भी हम किसी से मिलते हैं तो हैलो या फिर नमस्ते बोलते हैं

Source: Pexels

लेकिन राजस्थान में इन शब्दों का उपयोग नहीं किया जाता है 

यहां अभिवादन के लिए किसी और शब्द का इस्तेमाल किया जाता है 

क्या आपको जानते है इस शब्द के बारे में

वो शब्द है खंमा घणी, यहां लोग जब भी मिलते हैं तो खंमा घणी या घणी खंमा बोलते हैं

इस शब्द का इस्तेमाल यहां काफी समय से किया जा रहा है

ऐसा आपने राजस्थान पर आधारित किसी सीरियल या नाटक में भी सुना होगा 

आपको बता दें कि खंमा घणी का मतलब किसी को आदर सत्कार से प्रणाम करना होता है