Viral

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने IAS पर ही लाठी चला दी

By Aditya Kumar Jha

August 22, 2024

जाने पूरा मामला क्या है, जिसके कारण SDM पर पुलिस अधिकारी ने चला दी लाठी

यह घटना भारत बंद के वक़्त हुई पटना के डाक बंगला चौराहा पर भारत बंद के समर्थक उग्र हो गए थे, जिसके बाद से पुलिस ने लाठीचार्ज की

इसी बीच एक चौकानी वाली खबर सामने आई की पटना में SDM पर ही लाठी भांज दी

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी ज़्यादा वायरल हो रहा है

लोग काफी सारी प्रतिक्रिया दे रहे है इस वीडियो पर, लोगों ने कहाँ की SDM के आदेश का बखूबी पालन किया है बिहार पुलिस ने 

पुलिस का कहना था की गलती से वह सदर एसडीएम को पहचान नहीं पाए

एसडीएम आईएएस श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर विधि व्यवस्था दुरुस्त करने लगे थे, जिस बीच यह घटना हुई

बाद में, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा उस पुलिसकर्मी को पकड़ लिया गया

बाद में पुलिस अधिकारी ने अपनी गलती मानी जिसके बाद से वातावरण शांत हुआ

पुलिस अधिकारी का कहना था की भीड़ अनियंत्रित हो गई थी, इसलिए लाठी भांजने के दौरान ऐसा हो गया