Technology

Mobile चोरी हो जाए, तो ऐसे कराएं UPI ID को Block

By Khushi Srivastava

July 24, 2024

आजकल हर कोई ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल करता है

Source: Pexels / Google Images

ये सभी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन यूपीआई से होते हैं

ऐसे में अगर आपका मोबाइल फोन चोरी हो जाए तो आपको सबसे ज्यादा डर इस बात का होता है कि कहीं कोई आपकी यूपीआई आईडी का गलत इस्तेमाल कर आपका बैंक अकाउंट खाली ना कर दे

ऐसे में अगर कभी आपका फोन चोरी हो जाए तो घबराना नहीं है

अगर आप google pay यूजर हैं तो आपको इस नंबर पर (18004190157) कॉल करना है

अगर आप phone pe का इस्तेमाल करते हैं तो इन दो नंबरों (02268727374 / 08068727374) पर कॉल लगानी है

अगर आप paytm यूजर हैं तो इस नंबर पर कॉल करना है (01204456456)

इस पर कॉल करने के बाद आप कस्टमर केयर से अपना यूपीआई आईडी ब्लॉक करवा सकते हैं

चोर आपके बैंक अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पाएगा...और आपका अकाउंट सेफ रहेगा