By Saumya Singh
August 21, 2024
Vastu
Source : Google
कजरी तीज का व्रत सुहागिन महिलाएं पति की दीर्घायु और संतान की सुख-समृद्धि के लिए करती हैं
बता दें कि, इस दिन महिलाएं सोलह शृंगार कर गौरी-शंकर की पूजा करती हैं और निर्जला व्रत करती हैं
कुंवारी कन्याओं द्वारा भी यह व्रत योग्य व्रत की प्राप्ति के लिए किया जाता है। ऐसे में आइए जान लेते हैं कजरी तीज की पूजन सामग्री के बारे में
बता दें कि पूजा के लिए भगवान शंकर और माता पार्वती की साथ की तस्वीर लें और तीज माता की भी तस्वीर खरीदें
पूजा करने के लिए पूजा की चौकी लें और मूर्ति बनाने के लिए साफ मिट्टी लें
माता पार्वती को अर्पित करने के लिए - हरे रंग की साड़ी, चुनरी, बिंदी, चूडियां, कुमकुम, मेहंदी आदि खरीदें
इसके अलावा गाय का दूध, गंगाजल, दही, मिश्री, शहद, पंचामृत, केले के पत्ते, बेलपत्र साफ-सुथरा जुटा कर रख लें
साथ ही साथ कुमकुम, रोली, हल्दी, धूप, दीपक धतूरा, दूर्वा, जनेऊ, सुपारी, अक्षत नारियल, कलश, फूल, फूल माला आदि अवश्य लें
Disclaimer : इस आर्टिकल में बताई गई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. Punjabkesari.com इसकी पुष्टि नहीं करता है