Lifestyle

फिट रहना चाहते हैं तो करें ये योगासन 

By Simran Sachdeva

August 3,2024

सेहतमंद रहने के लिए खान पान के साथ साथ योग करना भी बेहद जरूरी है

Source : Pexels

ऐसे में फिट और हेल्दी रहने के लिए आपको वृक्षासन करना चाहिए

इस आसन को करने से शरीर के लिगामेंटस और टेंडन्स मजबूत होते हैं 

इतना ही नहीं, कमर, जांघो, कूल्हों और पेल्विक एरिया में दर्द है तो उससे भी राहत मिलती है

इसके अलावा फिट रहने के लिए आप मार्जरी आसन भी कर सकते हैं 

इस आसन से रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है

योग करने से हमारे शरीर को कई सारे लाभ पहुंचते है

इसलिए आप भी अपने डेली रूटीन में से थोड़ा सा वक्त योग के लिए जरूर निकालें