Health

Monsoon में बीमारियों से रहना हैं दूर, तो इन आदतों में करें बदलाव

By Saumya Singh

August 5, 2024

Source : Google

मानसून में बारिश की फुआर के साथ ही मन बाहर का चटपटा खाने के लिए मचलने लगता है लेकिन इस मौसम में पेट के संक्रमण का खतरा काफी बढ़ जाता है

इसकी वजह से दस्त उल्टी पेचिस पेट दर्द आदि की समस्या हो सकती है 

मानसून में पेट के संक्रमण से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए

स्ट्रीट फूड का सेवन न करें

फ्रोजन या रेफ्रिजरेट किए हुए प्रोडक्ट के सेवन से बचें

चिल्ड ड्रिंक्स न पिएं

सलाद या कच्ची सब्जियों के सेवन से भी बचें खाना जरूरी हो तो इन्हें उबाल कर या फिर अच्छे से रगड़ कर धुलें और तभी खाएं

बारिश में भीगने पर सीधा एयर कंडीशन कमरे में न जाएं, इससे जुकाम या फ्लू लगने की संभावना बढ़ जाती है

इसलिए साफ पानी से नहा कर फिर शरीर को पोंछ कर और सुखा कर ही एसी के सामने जाएं