Technology

बिजली का बिल बचाना है तो इतने Temperature पर चलाएं AC

By Khushi Srivastava

Oct 08, 2024

गर्मियों में AC के बिना रहना लोगों के लिए बहुत मुश्किल होता है 

Source: Pinterest

AC गर्मी से राहत देता है, लेकिन सही तापमान पर चलाना जरूरी है 

जून-जुलाई के मुकाबले अब तापमान उतना ज्यादा नहीं रहता, फिर भी गर्मी महसूस होती है 

लोग दुकानों, ऑफिसों और घरों में AC का इस्तेमाल कर रहे हैं 

AC को सही तापमान पर चलाने से बिजली बिल कम होता है 

एक्सपर्ट्स के अनुसार, AC को 26 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक पर चलाना चाहिए 

सीलिंग फैन को कम स्पीड पर चलाने से भी बिजली बचती है

कुछ लोग 20 डिग्री पर AC चलाते हैं और फिर कंबल का उपयोग करते हैं, जिससे बिजली बर्बाद होती है और बीमारियों का खतरा बढ़ता है