Lifestyle

Function में दिखना चाहती हैं खास, तो ट्राई करें Sara Ali Khan के ये Ethnic Look

By Simran Sachdeva

August 14, 2024

किसी भी फंक्शन में खूबसूरत दिखने की चाह तो हर किसी को रहती है

Source : @saraalikhan95/ Instagram

ऐसे में अगर आप भी सुंदर दिखना चाहती हैं, तो आप सारा अली खान के एथनिक लुक ट्राई कर सकती हैं

आइए एक नजर डालते हैं उनके देसी स्टाइल लुक्स पर, जिसे आप भी रीक्रिए कर सकती हैं

आप सारा का ये गोल्डन आउटफिट ट्राई कर सकती हैं, जिसमें आप बहुत खूबसूरत लगेगी 

इसके अलावा आप फंक्शन में सारा की यह व्हाइट साड़ी भी पहन सकती हैं

ये साड़ी पहनने के बाद आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे

आप सारा का ये मल्टीकलर लहंगा भी ट्राई कर सकती हैं

इसके साथ आप लाइट मेकअप और परफेक्ट हेयरस्टाइल में बेहतरीन दिख सकती हैं