Lifestyle

Karwa Chauth के लिए Nail Extension करवाना चाहते हैं तो इन बातों का जरुर रखें ध्यान

By Simran Sachdeva

October 15, 2024

इस बार करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर 2024 रविवार को है

करवा चौथ से पहले अगर आप नेल एक्सटेंशन करवाने की सोच रही है

तो इसे करवाने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए

यदि आपके नाखून कमजोर है, तो आपको नेल एक्सटेंशन करवाने से बचना चाहिए

आप नेल एक्सटेंशन किसी अनुभवी कुशल टेक्नीशियन से ही करवाएं

ताकि आगे जाकर आपको किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े

अपने नेल टेक्नीशियन को बताएं कि आपको किस तरह का डिजाइन करवाना है, कितना खर्च कर सकती है, आदि 

इसके अलावा, नेल एक्सटेंशन करवाने के बाद आपको अपने नाखूनों की केयर करनी होगी