Health

हेल्दी खाने का मन हो तो तैयार करें ये डिश 

By Simran Sachdeva

July 25, 2024

ज्यादातर लोग आजकल अपनी सेहत का खास ध्यान रखते हैं. कुछ भी तला-भुना खाने से परहेज ही करते हैं

Source : Google images

ऐसे में चाय के साथ जब टेस्टी लेकिन हेल्दी खाने का मन कर रहा हो तो आप इस डिश को तैयार कर सकते हैं

कम समय में बनने वाली रेसिपी की तलाश कर रहे हैं तो पालक चीला रेसिपी को फॉलो कर सकते हैं

पालक चीला बनाने के लिए सबसे पहले आपको पालक के पत्तों को धोकर बारीक काटना होगा

फिर इसके बाद इसे मिक्सर में पीसकर पेस्ट तैयार कर लें

अब एक बर्तन में बेसन, पालक पेस्ट, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, जीरा, धनिया, प्याज, नमक, हरी मिर्च डालकर अच्छा घोल तैयार कर लें

इस घोल को अब गर्म नॉन स्टिक तवे पर डालें. इसे अच्छी तरह फैलाकर दोनों तरफ से सेंक लें

आप चाहती है तो इसे घी लगाकर भी सेंक सकती है. जैसे ही चीला दोनों तरफ से सुनहरा हो जाए, तो प्लेट में रखकर परोस दें