Viral

AC का इस्तेमाल अगर कर दिया बंद तो जल्द करें ये काम

By Ritika

Oct 06, 2024

मौसम ने करवट ली है और सर्दियों का मौसम बहुत जल्द आने वाला है। ऐसे में कई लोगों ने एयर कंडीशनर यानी AC का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है तो कुछ जल्द कर देंगे

लेकिन जरूरी है कि आप जब AC का इस्तेमाल बंद कर देते हैं तो उसी समय कुछ काम जरूर करा लेने चाहिए ताकि AC लंबे समय तक काम कर सकें

एसी को समय से साफ करने के बाद इसकी हवा अगली बार भी शुद्ध और प्रभावी होगी

बाहरी यूनिट के कंडेंसर कॉइल को भी साफ कर लें। इस पर धूल जमा होने से एसी की कूलिंग पावर कम हो जाती है. आप इसे हल्के पानी से धो सकते हैं

अगर लंबे समय के लिए AC का इस्तेमाल नहीं रहे हैं, तो उसकी पावर सप्लाई को मेन स्विच से बंद कर दें। यह बिजली की खपत को कम करता है और किसी भी आकस्मिक समस्या से बचाता है

बाहरी यूनिट पर धूल, पत्तियां, और मौसम के बदलाव का प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए एसी के बाहरी यूनिट पर कवर लगाएं ताकि उसे खराब होने से बचाया जा सके

AC की कुछ समय के अंतराल पर जांच करते रहें कि कहीं कोई समस्या तो नहीं है। खासकर बाहरी यूनिट के आसपास गंदगी या किसी पशु ने घोंसला तो नहीं बनाया है

यदि आपके एसी में फैन मोड है, तो सर्दियों में भी कभी-कभी इसे ऑन करके फैन चलाएं।  इससे एसी के अंदर हवा का प्रवाह बना रहेगा और किसी तरह की नमी नहीं जमा होगी, जो खराबी का कारण बन सकती है