Technology

भूल गए फोन का पासवर्ड तो ऐसे करें Unlock 

By Simran Sachdeva

September 25, 2024

अपने फोन में किसी भी चीज़ की सेफ्टी के लिए लोग पासवर्ड लगाते हैं, लेकिन कई बार इतने सारे पासवर्ड याद रखना बेहद मुश्किल हो जाता है

Source: Pexels

इसका समाधान निकालने के लिए आपको बस इन स्टेप्स को फॉलो करना है

सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाएं,  वहां सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी का ऑप्शन दिखाई देगा 

इसे क्लिक करने के बाद आपको मोर स्कियोरिटी एंड प्राइवेसी का ऑप्शन क्लिक करना है 

थोड़ा स्क्रॉल करने पर एक्सटेंड अनलॉक का ऑप्शन मिलेगा. यहां पर अपना लॉक स्क्रीन का पासवर्ड डालें और गॉट इट पर क्लिक करें

एक्सटेंड अनलॉक में आपको तीन सेटअप ऑप्शन दिखाई देंगे, ऑन बॉडी डिटक्शन- जिसमें फोन जब तक आपके हाथ में होगा तब तक ऑन रहेगा

ट्रस्टेड प्लेस में अपनी पसंद की लोकेशन पर जाएंगे तो फोन अनलॉक हो जाएगा

तीसरा ऑप्शन ट्रस्टेड डिवाइस में आपका फोन जिस भी डिवाइस से कनेक्ट होगा उसके जरिए फोन अनलॉक हो जाएगा