Lifestyle

Oven नहीं है तो कूकर में बनाएं बेकरी जैसा केक

By Khushi Srivastava

Sept 17, 2024

केक बनाने के लिए आटा, चीनी, बेकिंग पाउडर, अंडे, दूध, घी, और वैनिला एसेंस तैयार करें

Source: Pinterest

एक कटोरे में आटा, बेकिंग पाउडर, और चीनी मिलाएं। फिर अंडे, दूध, और घी डालें और अच्छे से मिला लें

कूकर में एक प्लेट या स्टैंड डालें ताकि केक का टिन सीधे कूकर के निचले हिस्से पर न छू सके

कूकर को बिना सीटी के मध्यम आंच पर 10मिनट तक गरम करें

केक बैटर को ग्रीस किए हुए टिन में डालें

केक टिन को गरम कूकर में रखें और ढक्कन बंद करें। 25-30 मिनट तक मध्यम आंच पर बेक करें

एक टूथपिक या चाकू डालकर चेक करें। अगर यह साफ निकलता है, तो केक तैयार है

केक को कूकर से निकालें और ठंडा होने दें। फिर टिन से निकालकर सर्व करें