viral

बच्चों के साथ यौन अपराध से जुड़ा कोई वीडियो आए तो तुरंत करें डिलीट, नहीं तो जाना पड़ेगा जेल

By Abhishek

September 24, 2024

बच्चों के साथ यौन शोषण से जुड़ा कोई वीडियो फोन में आया है या फिर आप से ही गलती से ऐसा कोई वीडियो डाउनलोड हो गया है तो बेहतर होगा कि आप उसे तुरंत डिलीट कर दें

images source- Google

बेहतर होगा की उस फॉरवर्ड वीडियो के बारे में पुलिस को तुरंत सूचित  करे  

अगर आप वीडियो को अपने पास रख रहे हैं या बंद कमरे में भी देख रहे हैं तो भी यह अपराध है

सुप्रीम कोर्ट ने अपने अहम फैसले में कहा है कि बच्चों के यौन अपराध से जुड़ी सामग्री को डाउनलोड होकर अपने पास रखना और उसे देखना भी अपराध है

कोर्ट ने कहा कि पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध की परिभाषा में ऐसे वीडियो को बनाना, उसे दूसरे शख्स के पास भेजना या व्यावसायिक इस्तेमाल करना ही शामिल नहीं है, अपने पास रखना भी अपराध है

यानि अगर आप वीडियो को डिलीट नहीं कर रहे है और आपके पास वीडियो है तो ये माना जाएगा कि आपका मकसद इसे आगे भेजने का है

"चाइल्ड पोर्नोग्राफ़ी" शब्द को "Child Sexual Exploitative and Abuse Material" से बदलने के लिए अध्यादेश लाने का सुझाव भी दिया है. कोर्ट ने सभी अदालतों को "चाइल्ड पोर्नोग्राफ़ी" शब्द का इस्तेमाल न करने का निर्देश भी दिया है.