Technology

फोन में बार-बार दिख रही Ads से हो रहे परेशान, तो फटाफट करें ये काम 

By Simran Sachdeva

September 25, 2024

इसके लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं. फिर यहां Manage your google account के ऑप्शन पर क्लिक करें

Source: Pexels

अब Personalized Ads पर जाएं. यहां आपको दिखाई देगा कि आपकी कौन-कौन सी एक्टिविटी को ट्रैक किया जा रहा है

आप गूगल पर जो सर्च करते हैं या फिर देखते हैं, गूगल आपको उसी तरह की एड्स शो करता है 

ये करने के बाद आप Data & Privacy के ऑप्शन पर जाएं और Personalized Ads पर क्लिक करें

गूगल आपको आपकी रुचि और सर्च के हिसाब से ही एड्स दिखाता है

ऐसे में Personalized Ads पर क्लिक करने के बाद My Ad Center के ऑप्शन पर जाएं 

अब इस ऑप्शन को ऑफ कर दें और गूगल पर Delete Advertising ID पर क्लिक करें और आईडी डिलीट करें

ऐसा करने के बाद आप एड फ्री फोन का इस्तेमाल कर सकेंगे