Travel

बनारस जाने की सोच रहे हैं तो इन घाटों पर जरूर जाएं

By Simran Sachdeva

July 6, 2024

बनारस अपने घाटों और भक्ति के लिए काफी प्रसिद्ध शहर है. यहां कई लोग गंगा आरती देखने के लिए आते है

Source : Pexels

ये तो आपको मालूम ही होगा कि बनारस का इतिहास काफी पुराना है, तो आइए जानते हैं यहां के सबसे लोकप्रिय घाटों के बारे में

मणिकर्णिका घाट- बनारस में सबसे फेमस, पवित्र और पुराने घाटों में से एक है मणिकर्णिका घाट

राजा घाट - बनारस के इस घाट के उत्तरी भाग में महल और दक्षिणी भाग में अन्नपूर्णा मठ बना हुआ है

अस्सी घाट - शिवरात्रि के समय इस घाट पर भारी भीड़ उमड़ती है. विदेशी छात्रों से लेकर कई पर्यटक यहां आते हैं

गंगा महल घाट- दरअसल इस घाट पर महल बना था, जिस वजह से इसे गंगा महल घाट का नाम दिया गया

ललिता घाट- बनारस के इस मंदिर में भगवान शिव के ही रूप पशुपतिश्वर की मूर्ति है. जिसे देखने के लिए दूर-दराज से लोग पहुंचते हैं