Lifestyle
Lazer Therapy
कराने की सोच रहे तो पहले जान लें
नुकसान
By Khushi Srivastava
Aug 16, 2024
आजकल लोग खूबसूरत दिखने के लिए स्किन पर लेजर थेरेपी करवाते हैं, लेकिन ये कितना नुकसानदेह है आइए जानते हैं
Source: Pinterest
लेजर थेरेपी इलाज के दौरान या बाद में त्वचा में जलन और लालपन हो सकता है
लंबे समय तक उपयोग करने पर त्वचा का रंग बदल सकता है या धब्बे हो सकते हैं
लेजर थेरेपी के दौरान हल्का दर्द या असुविधा हो सकती है
कभी-कभी लेजर थेरेपी से एलर्जी या त्वचा में संक्रमण हो सकता है
लेजर थेरेपी आमतौर पर महंगा होता है और कई बार इलाज की जरूरत होती है
इलाज के परिणाम कभी-कभी अस्थायी हो सकते हैं और लंबे समय तक नहीं रहते
लेजर थेरेपी के बाद विशेष देखभाल की जरूरत होती है, जैसे सनस्क्रीन लगाना
हर व्यक्ति को लेजर थेरेपी से एक जैसे परिणाम नहीं मिलते
Nail Extension कराना चाहते हैं तो यहां देखें Idea
NEXT STORY