Travel

शिमला ट्रिप का कर रहे प्लान, तो इन जगहों को करें एक्सप्लोर

By Simran Sachdeva

June 25, 2024

गर्मी के मौसम में अकसर लोग पहाड़ों का रूख करते हैं. जिसमें वे अपने परिवार, दोस्तों आदि के साथ घूमने के लिए जाते है

Source : Pexels

जब भी घूमने का प्लान बनता है तो सबसे पहले यहीं दिमाग में आता है कि कहां जाए? 

ऐसे में अगर आप भी जाना चाह रहे हैं तो पहाड़ों की रानी शिमला पर विचार कर सकते हैं

तो चलिए जान लेते हैं शिमला में घूमने की कौन सी बेस्ट जगहें हैं

सबसे पहले आप द रिज जा सकते हैं, ये मॉल रोड पर बनी हुई एक चर्च है 

इसके साथ ही मॉल रोड पर खाने-पीने के लिए और खरीदारी के लिए कई दुकानें भी हैं

अगर आप शिमला जा रहे हैं तो 17 किलोमीटर दूर कुफरी भी जा सकते हैं. ये जगह एडवेंचर के लिए बेस्ट है

शिमला से 2 किलोमीटर की दूरी पर जाखू मंदिर है, जहां आपको हनुमान जी की 108 फीट ऊंची मूर्ति देखने को मिल जाएगी 

शिमला से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर नारकंडा को भी आप एक्सप्लोर कर सकते हैं. यहां पर आप प्रकृति के अद्भुत नजारे देख पाएंगे