Auto

धूप में Car Park कर रहे हैं तो जेब खाली करने के लिए हो जाए तैयार 

By Simran Sachdeva

September 7, 2024

अगर आप भी अपनी गाड़ी तेज धूप में खड़ी करते हैं, तो आपके लिए ये जानना बेहद जरुरी है

Source: Pexels

तेज धूप का असर गाड़ी के रंग पर पड़ता है, जिस वजह से आपकी गाड़ी का रंग फेड हो सकता है

ऐसा करने से टायर की लाइफ भी कम हो सकती है, हिट बढ़ने से ये बीच सड़क पर फट भी सकते हैं

इसके अलावा, धूप में गाड़ी के इंजन पर भी असर पड़ता है और कार की वायरिंग भी प्रभावित हो सकती है

तेज धूप के चलते कार में मौजूद इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट भी खराब हो सकते हैं

यहां तक की कार के केबिन का टेंपरेचर काफी बढ़ जाता है 

जिसके कारण रबर पार्ट्स, प्लास्टिक शीट कवर और अन्य पार्ट्स को खराब होने में ज्यादा समय नहीं लगता 

इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि यदि आप अपनी गाड़ी को धूप में पार्क कर भी रहे हैं तो कवर से ढक कर रखें