Travel
By Saumya Singh
August 20, 2024
Source : Google
यदि पहली बार विदेश यात्रा पर जा रहे हैं, तो इसके लिए कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी होता है
बता दें कि, समय से फ्लाइट और होटल की बुकिंग कर लेने के अलावा और भी कई ऐसे काम होते हैं, जिस ओर ध्यान देना जरूरी है
विदेश यात्रा पर जानें से पहले सबसे पहले नंबर पर आती है पैकिंग, जिसके लिए आपको उस डेस्टिनेशन के मौसम के बारे में पता होना चाहिए
इसके अलावा फिटनेस, लैंग्वेज, टाइम ये सारी चीजें भी फॉरेन ट्रिप के दौरान बहुत मायने रखती हैं
यदि किसी देश को केवल देखना नहीं, बल्कि जानना और समझना चाहते हैं, तो उसकी पूरी तरह से रिसर्च करके जाएं
विदेश यात्रा के लिए फिट रहना बहुत जरूरी है, क्योंकि कई बार आपको देर तक पैदल चलना पड़ता है
घूमने का प्लान बनाते समय वहां के मौसम के बारे में पूरी रिसर्च कर लें, फिर उसी के हिसाब से अपनी पैकिंग करें
विदेश यात्रा के दौरान कम से कम सामान कैरी करें। ऐसे कपड़े पैक करें, जिन्हें आप मल्टीपल तरीकों से कैरी कर सकते हैं
विदेश यात्रा के दौरान अधिक शॉपिंग करने से बचें, वरना ट्रिप से वापस आते वक्त एक्स्ट्रा लगेज के पैसे देने पड़ सकते है