Gadgets
By Khushi Srivastava
Aug 02, 2024
6 अगस्त को Huawei Nova Flip लॉन्च होने जा रहा है
Source: Google Images
टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने लॉन्च से पहले वीबो पर हुवावे नोवा फ्लिप के स्पेसिफिकेशन शेयर किए हैं
Huawei Nova Flip में 6.94 इंच की इनर स्क्रीन और 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा मिलेगा
फोल्डेबल फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.94-इंच (1136x2690 पिक्सेल) OLED इनर स्क्रीन और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 2.14-इंच OLED कवर स्क्रीन है
यह किरिन 9 सीरीज जी-प्लेटफॉर्म पर चलेगा और इसमें 12GB रैम होगी
अपकमिंग नोवा फ्लिप फोन 66W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4400mAh की बैटरी बैकअप भी रहेगा