Lifestyle
मीठा
खाने के शौकीन है तो बनाएं
नट्स बर्फी
By Simran Sachdeva
August 31, 2024
नट्स बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले आपको कड़ाही में घी डालकर उसे हल्का गर्म करना होगा
Source: Pinterest
जिसके बाद उसमें काजू पाउडर, कटे हुए मेवे और तिल का पेस्ट डालें
इसे आपको तब तक पकाना है जब तक इनकी नमी ना निकल जाए
फिर इसमें आप स्ट्रॉबेरी फ्लेवर सिरप डालें और इसे अच्छे से मिक्स करें
ये करने के बाद आप बर्फी की ट्रे लें और उसपर पकाया हुआ मिश्रण ट्रे में फैलाकर डाल दें
गार्निश के लिए पिस्ता छइकें और हलवे को 3 से 4 घंटे के लिए सेट होने के लिए छोड़ दें
फिर इसे चौकोर टुकड़ों में काटिए और थोड़ा पिस्ता से डेकोरेट कर सकते हैं
अब आपकी नट्स बर्फी पूरी तरह से तैयार हो चुकी है
Read next
बच्चों
को जरूर दिखाएं ये
फिल्में